अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार के लिए खाना लेकर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत।

धर्मापुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- केराकत मार्ग पर अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार के लिए खाना लेकर जा रहे व्यक्ति को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

केराकत कोतवाली के खटहरा गांव निवासी शोभनाथ यादव (52) पुत्र बेचन अपने घर से जौनपुर किसी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार के लिए खाना लेकर बाइक से जा रहे थे। लगभग सवा आठ बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनके बाइक में सामने से टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने शोभनाथ यादव को उठाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस कार्यवाही में जुटी रही। शोभनाथ की दो पुत्रियां है। किसानी कर के भरण पोषण कर रहा था। पत्नी राधिका देवी को घटना की जानकारी हुई तो वह गश्त खाकर बेहोश हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने