ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव
अम्बेडकर नगर *▶️थाना अहिरौली क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में विगत रात्रि 2 व्यक्तियों को किसी जंगली जानवर द्वारा काट लिया गया था ,जो उपचार के बाद घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहें है व CMO अम्बेडकरनगर द्वारा एंटीरेबीज टीम को भेजा जा रहा है तथा वनविभाग की टीम पहुंच रही है,प्रथम दृष्टया ये जानवर सियार प्रतीत हो रहा है,ग्रामीणों द्वारा आत्मरक्षार्थ एक जानवर को मारा गया।*
▶️ *उक्त प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, विशाल पाण्डेय द्वारा दी गई बाईट।* ☝️