पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर-जिला पुलिस प्रमुख डा कौस्तुभ के निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के क्रम में आज 18.जनवरी 2025 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश जनपद जौनपुर द्वारा धारा-363, 366, 376(3), 506 IPC के आरोपी अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास व 68,000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, विवरण निम्नवत हैः-
थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-319/22 धारा-363, 366, 376(3), 506 IPC के आरोपी अभियुक्त जयकेश पुत्र प्रकाश गौतम निवासी खानपुर अकबर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर को धारा उपरोक्त में 20 वर्ष के कठोर कारावास तथा 68,000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।