मीटर देखने गए विद्युत कर्मचारियों से की गई मारपीट, करवाई हेतु कर्मचारियों ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र

पत्रकार इशरत हुसैन 

जौनपुर। बकाया वसूली के चल रहे हैं अभियान में मीटर देखने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट करने के साथ मीटर को नहीं देखने दिया गया। कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।      दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक अहियापुर पावर हाउस पर कार्यरत विद्युत कर्मचारी जेई अविनाश सिंह के साथ विद्युत कर्मी सुशील कुमार, संतोष कुमार, कुंदन कुमार सभी कर्मचारी बकाया वसूली ओटीएस के अंतर्गत जांच करने निकले थे। इसी दौरान शहर के मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर वनस्पति बीज भंडार गली में चेकिंग के दौरान आरोप है कि सूचना देने हेतु कैलाश उपाध्याय  पुत्र अज्ञात उपरोक्त पते पर विद्युत बकाया के संबंध में वार्ता करने पर कैलाश उपाध्याय द्वारा अति उत्तेजित होकर उनके परिवार के बेटे व बहू एवं शनि व अन्य घर के दो-तीन सदस्यों द्वारा अपशब्द कहते हुए मारपीट  झड़प एवं हातापाई किया गया। 


गवाहान विष्णु महोदय, रवि सरोज, सर्वेश यादव, अशोक शर्मा, विनोद के सामने, जिसमें संतोष यादव, सुशीलकुमार, कुंदन कुमार को अंदरूनी गंभीर चोटे आई। कर्मचारियों ने घटना की उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। इस संबंध में एसडीओ रोशन जमील से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मैं कोतवाली में बैठा हूं अधिवक्ता के पुत्र आ रहे हैं उसके बाद ही कुछ बताऊंगा।जबकि इस संबंध में पुलिस चौकी भंडारी गोपाल जी तिवारी का कहना है कि आपस में समझौता कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने