पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। बकाया वसूली के चल रहे हैं अभियान में मीटर देखने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट करने के साथ मीटर को नहीं देखने दिया गया। कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक अहियापुर पावर हाउस पर कार्यरत विद्युत कर्मचारी जेई अविनाश सिंह के साथ विद्युत कर्मी सुशील कुमार, संतोष कुमार, कुंदन कुमार सभी कर्मचारी बकाया वसूली ओटीएस के अंतर्गत जांच करने निकले थे। इसी दौरान शहर के मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर वनस्पति बीज भंडार गली में चेकिंग के दौरान आरोप है कि सूचना देने हेतु कैलाश उपाध्याय पुत्र अज्ञात उपरोक्त पते पर विद्युत बकाया के संबंध में वार्ता करने पर कैलाश उपाध्याय द्वारा अति उत्तेजित होकर उनके परिवार के बेटे व बहू एवं शनि व अन्य घर के दो-तीन सदस्यों द्वारा अपशब्द कहते हुए मारपीट झड़प एवं हातापाई किया गया।