बंदी के दिन भी प्रशासन से बेखौफ होकर चोरी छिपे बेंची जा रही शराब


फतेहपुर थाना गाजीपुर क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जहां 20 मई दिन सोमवार को फतेहपुर में लोकसभा चुनाव हो रहा है जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सख्त हिदायत दी गई थी कि जनपद में 18 तारीख की शाम 05:00 बजे से लेकर 20 मई की शाम तक सभी प्रकार के देशी व अंग्रेजी तथा भांग के ठेके बंद रहेंगे। वहीं अगर ये खुले पाए गए तो संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी।जहां थाना गाजीपुर के पैना कला गांव में देशी शराब की दुकान के बगल में चाय समोसे की दुकान से चोरी छिपे शराब बेचने का कारोबार 19 तारीख की शाम को होता रहा जहां सेल्समैन शराब बेचते हुए और यह कहते हुए कैमरे में कैद हुआ कि जिसे जितनी शराब चाहिए वह आकर ले जाए क्योंकि रात्रि 08:00 बजे तक शराब खूब बेची जाएगी और अधिकारियों ने ठेका बंद रखने का आदेश जारी किया है न कि शराब बेचने के लिए।अब आखिर ऐसे सेल्समैन पर संबंधित थाना गाजीपुर व आबकारी विभाग क्या कार्रवाई करता है यह तो सोचने वाली बात है जो कि जिला प्रशासन से बेखौफ होकर शराब बेचें जाने का दावा कर रहा है।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने