नहर की झाड़ियों में फंसा हुआ दिखाई दिया शव,नहीं हो सकी शिनाख्त जांच के लिए बुलाई गईं फोरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीमें कासिमपुर थाने के चंद्रपुर मजरा जरहा का मामला,इकट्ठा हुए तमाशबीन



अमन की शान न्यूज़ 

हरदोई। राह चल रहे राहगीरों ने शारदा नहर की झाड़ियों में फंसा हुआ शव देखा और इस बारे में यूपी-112 पर कॉल की,इसका पता होने पर वहां पहुंची पुलिस ने इस बाबत पूछताछ की। सीओ सण्डीला शिल्पा कुमारी ने इलाकाई पुलिस कुछ ज़रूरी जानकारी हासिल की। फोरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर कुछ राहगीर कासिमपुर थाने के चंद्रपुर मजरा जरहा के पास से गुज़र रहे थे। उसी बीच उन्होंने देखा कि चंद्रपुर के सामने से निकली शारदा नहर में किसी युवक का शव झाड़ियों में फंसा हुआ पानी में उतरा रहा है। इस पर उन्होंने यूपी-112 पर कॉल की। इसका पता होते ही इंचार्ज एसएचओ रामलखन अपनी टीम के साथ वहां पहुंचें,कुछ ही देर बाद  सीओ सण्डीला शिल्पा कुमारी ने पहुंच कर राहगीरों के अलावा वहां इकट्ठा हुए तमाशबीन लोगों से इस बाबत पूछा। वहीं फोरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम को जांच के लिए लगाया गया है। शव की शिनाख नहीं हो सकी है। युवक कहां का था और उसकी मौत कैसे हुई ? उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। फिलहाल तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने