पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने जगन्नाथ यात्रा में युवक का रूपये भरा हुआ पास जो खो गया था उसे युवक को वापस कर पुलिस की छवि में चार चांद लगा दिया है। तीन दिन पूर्व नगर में यह शोभा यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई। इसी दौरान सौरभ सिंह पुत्र लाल साहब सिंह निवासी लाइन बाजार का रथ यात्रा में रूपए से भरा हुआ पर सद्भावना पुल पर गिर गया था। रूपए से भरा हुआ यह पर्स उप निरीक्षक राजिव मल के हाथ लग गया। पर्स में रहे मोबाइल फोन नंबर पर युवक को सूचित किया गया। जिसे आकर उसने अपना पर्स ले लिया और सौरभ सिंह ने इस बात को कहा कि उनके पास में बहुत रुपए थें जिसे पुलिस ने उन्हें वापस किया इस तरह से अभी भी पुलिस विभाग के लोगों में बहुत से ऐसे अधिकारी हैं जिनके अंदर ईमानदारी जिंदा है। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस की ईमानदारी की सराहना स्थानिय नागरिकों में चल रही है।