पत्रकार-इशरत हुसैन
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी भंडारी चौकी ओम प्रकाश पांडेय ने एक ऐसी बात का खुलासा कर दिया है जिसे सुनकर कोई भी चौक जाएगा।
इन दिनों एक ऐसा गैंग सक्रिय हो गया है जो पुलिस के नाम पर ठगी कर रहा है। चौकी प्रभारी ने अपने वक्तव्य में आगे बताया कि थाने पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुछ ऐसे गिरोह के लोग सक्रिय हैं कि जो रिपोर्ट दर्ज कराने वाले का मोबाइल नंबर हैक कर अपने आप को विवेचक बताते हुए मुलजिम की गिरफ्तारी के नाम पर रुपए मांगते हैं। और वही हैकर धारा बढ़ाने और नाम बढ़ाने के नाम पर भी वादी मुकदमा से रुपए की मांग किया करते हैं। चौकी प्रभारी ने लोगों से जनमानस में अपील किया है कि इस तरह का टेलीफोन आने पर उनके बहकावे में ना आए यह इस समय बड़ी तेजी से सक्रिय है। इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जब तक यह नहीं पकड़े जाते तब तक आम नागरिक इस तरह के फोन से होशियार रहे।