Aman Ki Shaan News |
तामीर हसन शीबू
जौनपुर पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घिनौने अपराध आक्रोशित चिकित्सक व प्रशिक्षु चिकित्सक शुक्रवार सड़कों पर उतरे । शांति मार्च ,प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाला। इस जघन्य घटना के विरोध में शनिवार को आईएमए के आह्वान पर चिकित्सक ओपीडी नहीं करेंगे।आइएमए अध्यक्ष डाक्टर अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में चिकित्सकों ने कृष्णा हार्ट केयर सेंटर से शांति मार्च किया।नगर में भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहूंचे। यहां प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।प्रमुख मांगों में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए। दोषियों को शीघ्र कठोर दण्ड दिया जाए।ताकि भविष्य में ऐसी घटना पुनरावृत्ति न हो।
ये लोग रहे मौजूद डाक्टर हरेंद्र देव सिंह डाक्टर विकास सिंह डाक्टर रॉबिन सिंह डाक्टर राहुल श्रीवास्तव डाक्टर प्रियंका सिंह, डाक्टर शैली निगम, डाक्टर मधु शारदा, डाक्टर तेज सिंह, डाक्टर मुकेश शुक्ल, डाक्टर वेंकटेश, डाक्टर हैदर अण्यास, डाक्टर अशोक यादव, डाक्टर धर्मेंद्र यादव, डाक्टर विससित जनपद के कतिचिकित्सक पैरामेडिकल आदि समित रहे। अदएमा अध्यक्ष ने स्टानिया घटना के विरोध में प्रचिकित्सक शनिवार को ओपोडी नहीं की