पत्रकार-इशरत हुसैन
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज के पास बुधवार तड़के गाय लादकर जा रही पिकअप पलटने से चालक समेट कर गाय की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उत्तर प्रदेश के इटावा से छः दूधारू गायों को पीकर पर लादकर बिहार के एक मेले में बिकने जा रही पिकअप। बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप चालक मोहम्मद आसिफ 25 वर्ष पुत्र लुकमान निवासी बाबतपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस पिकअप में रह छः गायों में से चार की मौत हो गई। दो गाय सुरक्षित बची हुई है।
इसी गाड़ी पर सवार रहे अकील 35 पुत्र मोहम्मद रईस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह भी आशिफ के ही गांव के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ-साथ मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि यह गाय बिहार में मेले के अवसर पर बिकने के लिए जा रही थी जिसका सभी कागजात भी सही है यह जानकारी थानाध्यक्ष जफराबाद ने दिया है। अभी भी पुलिस छानबीन करने में जुट हुई है।