गोण्डा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सेमरा गौसिया निवासी अमित कुमार गौतम ने थाने पर दर्ज कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा है कि वह अपनी पत्नी उषा देवी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में खरगूपुर थाना क्षेत्र के फरेंदा शुक्ल गांव के पास खड़े बाबा पुरवा फरेंदा शुक्ल गांव निवासी विनय मिश्रा से उनकी बाईक का साइड शीशा टकरा गया। इससे नाराज विनय व उसके साथी गुप्तार मिश्रा तथा अमरीश उर्फ पुत्तन ने लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें व उनकी पत्नी को घायल कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अमित कुमार गौतम की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।