कार सवार ने यातायात के हेड कांस्टेबल से सरेआम किया अभद्र व्यवहार

रिपोर्ट अमन की शान 

जौनपुर।नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह चौराहे के पास ड्यूटी दे रहे यातायात हेड कांस्टेबल से कार सवार ने किया अभद्र व्यवहार।  प्रार्थचय्दार्शीयों के हवाले से बताया गया है कि बुधवार दिन के लगभग 4:30 शाम को एक्सयूवी कार आ रही थी कि उसी समय यातायात के हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार सिंह चेक करने के लिए गाड़ी को हाथ देकर रोका और गाड़ी चला रहे चालक को किनारे लगाने के लिए कहा। गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दिया और गाड़ी से उतरकर हेड कांस्टेबल से अभद्र व्यवहार करने लगा। इस बात की जानकारी जैसे कि पुलिस चौकी सिपाह को लगी तो वह फौरन ही वहां पहुंच गई। पुलिस ने हेड कांस्टेबल से अभद्र व्यवहार करने वाले दो लोगों को हीरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया है। सरेआम भीड़ वाले क्षेत्र में पुलिस जवान के साथ इस तरह के होने वाले अभद्र व्यवहार के पुलिस जवानों में रोष व्याप्त है। बाबा की सरकार में क्या इसी तरह से जवानों के साथ अभद्र व्यवहार होता रहेगा अब देखना यह है कि पुलिस इसमें कितनी सख्त कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने