सिपाही ने व्यापारी से किया गलत बर्ताव,आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद

पत्रकार - राघव विश्वकर्मा 

जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में श्रावण मास के मद्देनजर सुरक्षा के लिए त्रिलोचन बाजार में रास्ता बंद कर पुलिस को जगह-जगह तैनात किया गया है।त्रिलोचन महादेव नहर पर बैरकेडिंग कर दो सिपाहीयों की ड्युटी लगी थी जो बाजार वासियों व व्यापारियों को भी बाजार में बाइक लेकर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं और क्षेत्रवासियों और बाजार वासियों को अशब्द भाषा का प्रयोग कर गाली देकर भगा दे रहे थे।जिसकी शिकायत त्रिलोचन बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा से लोगों ने आकर किया तो अनुराग वर्मा अपनी बाइक से नहर की तरफ जा रहे थे वहां पर तैनात सिपाही राजेश सिंह व अभिमन्यु राय ने उनको भी रोककर अशब्द भाषा का प्रयोग कर भगाने लगे जबकी अनुराग वर्मा ने अपना परिचय भी दिया।तब भी दोनों मनबढ़ सिपाही उनकी बात को नही समझे और गाली गलौग करने लगे जिससे वहां मौजूद व्यापारियों नें इसका विरोध किया और अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को तुरन्त पूर्ण रूप से बन्द कर दिया।सिपाही के इस व्यवहार से व्यापारियों में काफी आक्रोशित दिखे।व्यापारियों का कहना था कि आज श्रावण मास व रक्षा बंधन का त्योहार है जिससे दुर दराज के गाँवों के लोग खरीददारी करने अपने परिवार के साथ बाजार में खरीददारी करने आते हैं।सबको अन्दर नही आने दे रहे थे।और गाली देकर भगा दे रहे थे।व्यापारियों का कहना था साल भर का त्योहार  होता है पुलिस के इस रवैऐ से ग्राहक बाहार से ही लौटा दिए जा रहे हैं।किसी को भी बाजार में बाइक लेकर नही आने दिया जा रहा है।व्यापारियो का कहना है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ अभद्रता करने वाले सिपाही जब तक ससपेंड नही किया जाते हम अपनी प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बन्द करके धरना प्रदर्शन करेंगे।व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के बहुत समझाने के बाद लोगों ने 2 घंटे अपनी प्रतिष्ठान को बन्द करने के बाद खोला।व्यापारियों ने कहा कि आज त्योहार की वजह से दुकाने खोली जा रही हैं लेकिन कल मंगलवार के दिन बाजार पूर्ण रूप से तब तक बंद रहेगा जब तक दोनो सिपाही राजेश सिंह व अभिमन्यु राय को ससपेंड नही किया जाता तब तक बाजार पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।इस दौरान जमाल खान,रामपत यादव,अक्षय मिश्रा,दीपक अग्रहरी,दीपक दूबे,राहुल सेठ,धीरज गिरि,लक्ष्मीनारायण राजभर,नीरज सेठ,मनोज साहू,अभिषेक अग्रहरी,गुलाब अग्रहरी,संगम जायसवाल,राजन अग्रहरी,अवधेश अग्रहरी,जितेन्द्र अग्रहरी,राजू साहू,राजेश अग्रहरी,रंजीत अग्रहरी समेत बाजार व क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने