क्षेत्राधिकारी के साथ ग्रामीणों ने किया वृक्षारोपण,धरती को हरा-भरा रखने का आह्वान

कर्नलगंज,गोण्डा। देश की बहु प्रतिष्ठित कंपनियों में अपना अलग स्थान बना चुकी एलएनटी कंपनी द्वारा पर्यावरण संवर्धन व संतुलन हेतु वृहद वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। मां के नाम एक पेड़ के इस महा अभियान को गति देने के उद्देश्य से क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने ग्राम पंचायत कचनापुर (गोकुल पुरवा) पहुंचकर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया और ग्रामीणों को वृक्षों उपयोगिता व मानव जीवन में वृक्षों के योगदान की जानकारी दी तथा धरती को हरा-भरा रखने के लिये लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण का आह्वान किया। इस दौरान एलएनटी कंपनी की टीम द्वारा गांव के किसान देवेंद्र कुमार सिंह की जमीन में 1000 पौधरोपण किया गया। 

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र में निःशुल्क रूप से पचास हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को कचनापुर में पौधरोपण के पुनीत कार्य में विशेष योगदान देने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज पुलिस उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार (टीसी), पीएम मनोज कुमार,प्रकाश सिंह (सेफ्टी) शामिल रहे। इस मौके पर विजय कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह,महेश कुमार,सुरेंद्र कुमार,शीतला ,आदर्श सिंह, फूलचंद्र, गुलाब चंद्र सहित अन्य कई ग्रामीणों ने दो-दो वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने