ग्रामीणों ने डीएम को पत्र देकर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग

 

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे बदल तिवारी पुरवा निवासी अश्वनी तिवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव की जमीन से अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।

शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव के पुराने प्राचीन काली भवानी मंदिर और रास्ते की जमीन पर एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इससे आने जाने पर लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में आईजीआरएस के माध्यम से की गई थी। इसके बाद लेखपाल और कानूनगो की संयुक्त टीम ने जांच के बाद जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद भी जमीन खाली नही कराई गई है। ग्रामीणों ने डीएम से अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने