गोण्डा। जिले के पंडरी कृपाल क्षेत्र के मुंडेरवा कला में संचालित मालती शर्मा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत स्वर्गीय सुनील कुमार पाण्डेय का विगत बुधवार को ब्रेन हेमरेज हो गया था,जिसके बाद परिजनों ने उन्हें लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में एडमिट कराया,जहां मंगलवार को दोपहर एक बजे उनकी मृत्यु हो गई। उनका दाह संस्कार उनके बड़े बेटे के द्वारा अयोध्या में किया गया। स्वर्गीय पाण्डेय 2005 से मालती शर्मा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे तथा बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके निधन पर पैतृक निवास हररैया पिपरा चौबे में अंतिम दर्शन करने वालों का ताता लगा रहा। स्वर्गीय पाण्डेय जी के निधन के उपरांत विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर समस्त कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महेश पाण्डेय, डॉक्टर मन्नू, चिंताराम मिश्रा, सुरेश कुमार त्रिवेदी, रमेश यादव, सुशील पाण्डेय आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।