स्नातक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत,पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप

परसपुर,गोण्डा। स्थानीय परसपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर मुरावन पुरवा में स्नातक की छात्रा की संदिग्ध हालत में हुई मौत और घर में मिले शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक छात्रा के माता-पिता ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का गंभीर आरोप लगाया है। माता-पिता का आरोप है उन्होंने बेटी के हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

बसंतपुर मुरावन पुरवा निवासी रक्षाराम मौर्य की पुत्री व स्नातक की छात्रा काजल मौर्या उम्र 18 वर्ष की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। रक्षाराम के मुताबिक वह हरियाणा के पानीपत में रहकर एक कंपनी में नौकरी करते हैं। छोटी बेटी नंदिनी मौर्य ने काजल का शव कमरे में पंखे के हुक में साड़ी से बंधे फंदे से लटका मिलने की सूचना दी थी। जब वह पत्नी सीतापती के साथ घर पहुंचे तो काजल का शव तख्त पर पड़ा मिला था। काजल के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी थी। रक्षाराम का आरोप है कि पुलिस ने उनकी दी तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा और तहरीर बदलवा दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई है। तहरीर बदलवाने का आरोप निराधार है,छात्रा के पिता ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि उन्हें आशंका है कि बेटी ने किसी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई है तो बताएं मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने