गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल आगामी 04 सितम्बर 2024 को जनपद गोण्डा जायेगा। जनपद गोण्डा के विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम निन्दूरा थाना कर्नलगंज निवासी मुस्लिम समाज के दो व्यक्तियों की भाजपा सांसद के काफिले से मृत्यु हो गयी थी,जिसकी जानकारी तथा पीड़ित परिवार से मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई आर्थिक सहायता राशि का चेक पीड़ित परिवार को सौंपने हेतु प्रतिनिधि मण्डल ग्राम निन्दूरा जनपद गोण्डा पहुंचेगा। रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों में शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उ०प्र०, अरशद हुसैन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोण्डा, मसूद आलम राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी पार्टी, भगत राम मिश्रा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी क्षेत्र कैसरगंज, बैजनाथ दुबे पूर्व विधायक विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार, महफूज खां प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी उ०प्र०, वकार खां विधान सभा अध्यक्ष कटरा बाजार शामिल हैं।
बीजेपी सांसद काफिले से हुई मौत मामले में अखिलेश यादव ने भेजी आर्थिक सहायता
byDr M H Rizvi
-
0