कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में विद्युत करेंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरु कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर अमरहा के मजरा सिकिहा की है। यहां के निवासी प्रदीप पुत्र थानेदार उम्र करीब 27 वर्ष को रविवार की शाम को अज्ञात कारणों से करंट लग गया। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य कर्नलगंज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी में भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि मृतक युवक अपने मां बाप के इकलौते बेटे थे। इस दुखद खबर के मिलते ही उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। युवक की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।