परसपुर, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा सगरा के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय और शिक्षकों ने परिसर में सुरक्षा सुधार हेतु वार्ड नंबर 8 के सभासद विपिन सिंह के माध्यम से नगर पंचायत परसपुर के चेयरमैन वासुदेव सिंह को प्रार्थनापत्र सौंपा है। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने और सड़क के निर्माण की माँग की है। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि रात के समय परिसर में अंधकार के कारण असामाजिक तत्वों की उपस्थिति से सुरक्षा संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस मार्ग से राजा टोला, पंडित पुरवा, नया पुरवा, गंगा पुरवा और झाली गांव के लोगों का आवागमन होता है,जिससे किसी भी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। प्रार्थनापत्र के माध्यम से विद्यालय प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण के साथ ही वाटर कूलर और शौचालय की व्यवस्था कराने की भी अपील की है।
विद्यालय परिसर में सुरक्षा सुधार की माँग,स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण की अपील
byDr M H Rizvi
-
0