सपा के तत्वावधान में मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज रामापुर में पीडीए का सदस्यता कार्यक्रम


कर्नलगंज,गोण्डा। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार के पीडीए (पिछड़ा,दलित अल्पसंख्यक,आधी आबादी अर्थात महिलाओं तथा कमजोर अगड़ों का दिनांक 10.09.2024 दिन मंगलवार को दिन में 10 बजे से किसान डिग्री कॉलेज रामापुर में पीडीए की बैठक सदस्यता कार्यक्रम अभिषेक यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी की अध्यक्षता में होना सुनिश्चित हुआ है। बैजनाथ दूबे पूर्व विधायक कटरा बाजार के निजी सहायक कुलदीप श्रीवास्तव "एडवोकेट" ने सभी पीडीए साथियों को सूचित करते हुए दिनांक 10.09.2024 दिन मंगलवार को 10 बजे किसान डिग्री कॉलेज रामापुर पहुंचकर सदस्यता अभियान में शामिल होने की अपील की है,जिससे अपने अधिकार,संविधान की रक्षा तथा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर तथा श्रद्धेय नेता जी के सपनो को साकार किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने