जौनपुर –आम आदमी पार्टी जौनपुर के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यक्रम
*"हर रविवार डेंगू पर वार जौनपुर है तैयार"* की सराहना करता हूं और मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल हूं, आप भी शामिल हो जाइए क्योंकि हमें हर हाल में जौनपुर को डेंगू से बचाना है। बस हमें हर रविवार दस बजे, दस मिनट का समय देना है और घर एवं आसपास पानी जमा नहीं होने देना है।
कूलर,गमले,टायर इत्यादि में जमे पानी को बहा देना है। घर के आसपास जमें साफ पानी को या तो हटा दें या केरासिन आयल या पेट्रोल की कुछ बूंदें डाल दें
पानी की टंकी को अच्छे से ढक कर रखें।आइये मिलकर जौनपुर को डेंगू को बचाएं।