जौनपुर। नगर क्षेत्र के गदर अर्जानी (डढियान टोला) में आज रहमानिया सीरत की मीटिंग दबंगई करते हुए जबरदस्ती बैठक बुलाई गई थी जिसमे कांग्रेस पार्टी के दबंग सभासद
ने बिना सहमति के अपने आप को सदर घोषित कर लिया जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है नगर में जैसे ही चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ वैसे ही अलग-अलग बयान सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया!
मौलाना हनीफ उल कादरी का एक बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है है की क्यू रहमानिया सीरत कमेटी की दुबारा बैठक बुलाई गई थी मौलाना ने अपने बयान में बताया है कि मुझे धोखे से बुलाकर इस बैठक में शामिल किया गया जब कि इस बैठक के बारे में आने से पूर्व हमें कोई जानकारी नहीं थी जबकि सदर का चुनाव पिछले कुछ दिन पूर्व हो चुका है!
इस बैठक की सूचना अन्य समाचार पत्रों में पूर्व में प्रकाशित की गई थी उसके बावजूद भी सभासद का अचानक सदर बन जाना अपने आप में सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
जबकि की रहमानिया सीरत कमेटी का चुनाव क्षेत्र वासियों द्रारा कराया जाता हैँ और उनकी सहमती से सदर और सेक्रेटरी चुना जाता है बाहर के लोग इस बैठक में शामिल नहीं होते और न ही उनको कोई पद दिया जाता है इससे पहले 2017 में दानिश इकबाल को सदर चुना गया था उसके बाद उनके कार्यकाल के बाद नासिर जौनपुरी को रहमानिया कमेटी का सदर वर्ष -2023 में चुना गया लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि वर्त्तमान सभासद अपने आप को स्वघोषित सदर साबित करके न जाने क्या दिखाना चाहता है यह अपने आप में एक सवाल बना हुआ है सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वर्तमान सदर नासिर जौनपुरी को कांग्रेस पार्टी के सभासद ने फोन पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे डाली है! जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
दबंग सभासद के इस घृणित कृत से क्षेत्रवासियों के साथ साथ जनपद के लोगो में भी आक्रोश व्याप्त है। इस बात की चर्चा गाली मोहल्लो और क्षेत्र की चाय की दुकानों व चौक चौराहों पर हो रही है। लोगो का कहना है कि ऐसे दबंग प्रवृति के सभासद के विरुद्ध उचित कार्यवाही पूर्व कमेटी व क्षेत्र वासियों को करना चाहिए ताकि इस तरह की घटना भविष्य में अन्य किसी व्यक्ति द्रारा न किया जा सके ।