जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र नौपेड़वा मई बाजार में शनिवार की शाम 6 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। एक पक्ष से गम्भीर रूप से घायल युवक को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घायल परिजनों ने पैर में गोली लगने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के पूराहेमू गांव निवासी राजेश उर्फ नन्हे मिश्रा व विपक्षी विवेक मिश्रा के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। चार-पाँच दिन पहले उपजिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त जमीन की मापी भी हुई थी। उसी जमीन को लेकर शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट में अभिषेक मिश्रा 32 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। अभिषेक पक्ष का आरोप है कि विपक्षी द्वारा चलाई गई गोली दाहिने पैर में लगी है। इसके अलावा अभिषेक के शरीर में अन्य चोटें भी आई है। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को नौपेड़वा सीएचसी ले गयी जहां से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली चलने की बात बताई जा रही है