संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश


पत्रकार -दानिश एकबाल 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमाम दरवाजा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे घर में लटकती हुई लाश बरामद हुई है। सूत्रो से मिली जानकारी के  इसी थाना क्षेत्र के हमाम दरवाजा निवासी रूखशार हसन का 19 वर्षीय पुत्र मोजिज हसन घर पर अकेला था उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था परिवार के लोगों किसी आवाश्यक कार्य को लेकर बाहर गए हुए थें। मंगलवार की दोपहर दिन के करीब 12 बजे जब परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा युवक का शव रस्सी के सहारे लटका हुआ है तो उनके होश उड़ गएं।

घटना की जानकारी जैसे ही आसपास वालों को लगी तो बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी एकत्रित हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!

लड़के की माँ द्रारा अपने बयान में उसके चाचा पर शक ज़ाहिर किया जा रहा जो जाँच का विषय है पुलिस अपने स्तर से इस मामले देख रही है की घटना का क्या कारण है यह जाँच में आने वाली सच्चाई से पता चलेगा विस्तृत खबर बाद में प्रकाशित की जाएगी!




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने