युवती फांसी लगाकर जान दे दी

पत्रकार दानिश एकबाल 

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार की शाम 20 वर्षीय युवती फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले ली। रिपोर्ट के अनुसार सरपतहां क्षेत्र के एक गांव की निवासी संध्या पुत्री अमरबहादुर किसी बात से आहत थी। 

परिवार के लोग समझ नहीं पाए। लोग जब घर से बाहर मौजूद थे उसी समय युवती ने फांसी लगा ली। युवती ननिहाल मे रहती थी। मूल निवासी सुल्तानपुर कादीपुर थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव की थी। फांसी लगाने का कारण साफ नहीं हो पा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। परिवार के लोगों का रो रो बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवती की अभी शादी नहीं हुई थी लोगो ने दबी जुबान बताया की मामला प्रेम प्रपंच का है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने