गोंडा। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की आठ माह पूर्व चोरी हुई बाईक की घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित दिलीप तिवारी पुत्र स्व० रघुनाथ निवासी चाँदपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह अपने काम से बेलवा चौराहे पर गये थे और अपनी मोटर साईकिल गाडी नंबर यूपी 43 ए.जेड. 3816 खड़ी किये, जो कि दिनांक 7.2.2024 को सांय 5 बजे बेलवा चौराहे से गायब हो गयी। उसने अज्ञात में अप्लीकेशन दिया था लेकिन कुछ पता नहीं चला।
उसको अभी जानकारी हुई कि मोटर साईकिल का नंबर प्लेट निकालकर विपक्षी मोहित मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी ग्राम चाँदपुर टेपरा, थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा उक्त गाड़ी को चलाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उसने बाइक बरामद कर विपक्षी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए बताया कि उसके पास गाड़ी कागज भी उपलब्ध है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोहित मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी ग्राम चाँदपुर टेपरा, थाना कोतवाली देहात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।