पत्रकार दानिश एकबाल
जौनपुर।मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के बेलवा में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह युवक कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा। युवक की शव लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी शिव आसरे यादव उर्फ बाबा का 22 वर्षीय बेटा उमेश यादव हर दिन की तरह गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में अकेले सोने चला गया। घर के अन्य लोग टीनशेड में सो गए। शुक्रवार की सुबह लगभग 6:20 बजे जब उमेश कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।इसके बाद मां ने पिता शिव आसरे से बेटे की कमरे से नहीं निकलने की बात बताई। परिजनों ने जब खिड़की से देखा। तो वह गले में फंदा लाकर कर लटक रहा था। इसके बाद परिजन देख कर बदहवास हो गए।और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं टूटा और घर पर रोने पीटने जैसा कोहराम मच गया। किसी ने सूचना मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को दी इसके बाद पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़वाकर मृतक उमेश यादव के शव को नीचे उतारा और आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में परिजन अभी तक कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।