बदलापुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दानिश इकबाल जिला संवाददाता

जौनपुर डा. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर महोदया प्रतिमा वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय हमराही कर्मचारी मय गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा  हत्या के वाँछित अभियुक्तगण 1. शुभम शुक्ला उर्फ मालर पुत्र राकेश शुक्ला निवासी भलुवाही थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष 2.  विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी भलुवाही थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष 3 . राजेश सिंह उर्फ राजू पुत्र बंगबहादुर सिंह निवासी ग्राम भलुवाही थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 42 वर्ष 4.  नितेश सिंह उर्फ भोलू पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी बेदौली थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर संबन्धित मु0अ0सं0 451/2024 धारा 191(2),191(3),190,103(1),61(2)क,352,351(3),333 B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना बदलापुर जनपद जौनपुर के कब्जे से आलाकत्ल  01 अदद राड लोहे की व 01 अदद लाठी, 01 अदद लोहे का पंच  व 01 अदद नाजायज देशी तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 05 अदद मोबाईल व  1530 रुपये बरामद कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 17.11.24 को  समय करीब 05.30 बजे बबुरामोड़ अण्डरपास तिराहा के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त गण नितेश सिंह उर्फ भोलू व शुभम शुक्ला उर्फ मालर उपरोक्त जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत  मु0अ0सं0 374/24 धारा 109(1),115(2),191(2),351(3),352 बीएनएस व 3(2)5 sc/st act में भी वांछित अभियुक्त है। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के प्रेषित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने