पुलिस अधीक्षक ने किया बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

Aman Ki Shaan News


जौनपुर, जिले में पुलिस महकमे में बीती रात फिर एक बड़ा बदलाव हुआ, जिसमें कई थाना प्रभारियों की जिम्मेदारियों में एस पी ने बदलाव किया है । 
एसएसपी/डीआईजी डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केराकत थाना क्षेत्र के प्रभारी रहे सतीश सिंह को स्थानांतरित करते हुए उन्हें लाइन बाजार थाना का प्रभारी बनाया गया है। जबकि दूसरी सूची में इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को कार्यवाहक थाना प्रभारी सरायख्वाजा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव को थाना कोतवाली के अंतर्गत सरायपोख्ता चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है इसी क्रम में चौकी सरायपोख्ता प्रभारी उप निरीक्षक  फूलचंद पांडेय को थाना गौराबादशाहपुर की कमान सौपी। इन तबादलों का उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करना है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके यह कदम काफ़ी सराहनीय है ।

पुलिस विभाग द्वारा यह बदलाव आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इन बदलावों से जन सुरक्षा में सुधार होगा और अपराध नियंत्रण में भी काफ़ी मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने