छात्रों के हित में सरकार ने लिया अहम निर्णय

पूर्व की भांति पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक दिवस में होगा आयोजित प्रतियोगियों ने सरकार के प्रति किया आभार व्यक्त


जौनपुर 14 नवंबर 2024 प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षार्थियों द्वारा राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को एक ही दिन में आयोजित कराए जाने की मांग पर सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए परीक्षा को एक ही दिन आयोजित कराने का निर्णय लिया है।पहले इस परीक्षा को दो दिनों में आयोजित कराने की योजना थी, लेकिन आयोग द्वारा सैद्धान्तिक विचार के बाद, इसे पूर्व की भाँति एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा को एक ही दिन आयोजित किए जाने से परीक्षा की शुचिता तथा पारदर्शिता बनी रहेगी। जिसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने