जौनपुर। लाइन बाजार थानान्तर्गत चांदमारी कॉलोनी कन्हईपुर मे आराजी नंबर 11 मे अनवरत अवैध निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि उच्च न्यायालय प्रयागराज स्थगन आदेश एवं सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा निर्माण कार्य को तुरंत रोकने हेतु थाना लाइन बाजार को आदेश है, लेकिन इस दबंग को न कानून का डर है न पुलिस का. धारा 133 का उलंघन करते हुए धार्मिक स्थल डीह बाबा,मजार के रास्ते को गेट लगाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
स्थानीय निवासी देवनारायण यादव ने बताया कि 2 अगस्त को मजिस्ट्रेट का निर्माण कार्य रोकने का आदेश थानाध्यक्ष लाइन बाजार पुलिस चैकी टीडी को है लेकिन पूरा मैरेज हाल और दुकाने बन गया। पुलिस क्यों असहाय नजर आ रही है, निर्माण लगातार चल रहा है. इसी तरह धारा 10 के तहत दिनांक 2 अगस्त को ही सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश है कि जो भवन बन गया है उसे ध्वस्त करने हेतु बीरबल यादव के पुत्र सुनील यादव को नोटिस है,और 21 अगस्त को सुनवाई की तारीख थी लेकिन कंडोलेन्स हो गया जिससे सुनवाई टल गई उसके बाद हर दस पंद्रह दिन पर तारीख पड़ती गई लेकिन कभी मजिस्ट्रेट के न बैठने से कभी छुट्टी पर चलें जाने से कभी तारीख के दिन कंडोलेन्स हो जाने से तारीख आगे बढ़ जाती थी. इस तरह अवैध निर्माण करने वालों को पर्याप्त समय मिलता जा रहा है. 3महीने से अधिक हो गया है, लगभग पूरा मैरेज हाल बन चुका है. कब पुलिस काम रोकेगी, कब अवैध निर्माण ध्वस्त होगा. इसे जौनपुर की जनता जानना चाहती है। दीपनारायण यादव ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि अवैध निर्माण को अविलम्ब रोका जाय और जो अवैध निर्माण हो चुका है उसे हटाया जाय।