दानिश इकबाल जिला संवाददाता
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की कोनिया गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर धान काटते समय महिलाओं के किसी तेंदुआ का हमलावर होते हुए। तेंदुआ ने महिला समेत दो को जख्मी कर दिया दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उक्त थाना क्षेत्र के कुहीयां गांव निवासी सुरदती 50 वर्ष पत्नी शिव पूजन, ममता 19 वर्ष पुत्री बांकेलाल परिजन समेत कुहीयां गांव में मंगलवार धान काट रहे थे।
इसी दौरान जख्मी लोगों के परिजन का कहना है कि तेंदुआ ने अचानक हमला करके दोनों को जख्मी कर दिया। हालांकि सभी ने शोर मचाते हुए उसे दौड़ाया तो वह भाग निकला। नहीं तो काम कर रहे कई लोगों को वह जख्मी कर देता। ग्रामीणों में अचानक तेंदुआ के देखे जाने से सभी में भय बना हुआ है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोई जंगली जानवर था जैसे तेंदुआ व बिरला हो सकता है। जो भी हो कौन सही कह रहा है यह तो संबंधित विभाग के लोगों द्वारा ही बताया जा सकता है।