गोंडा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती पर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के बेलसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में जन्मदिवस का आयोजन किया। सपा के पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने उद्गार में कहा कि मुलायम सिंह यादव गांव गरीब के सच्चे हितैषी होने के कारण धरती पुत्र कहे गए। लोहिया के समाजवादी सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने पार्टी का गठन किया और समाज के पिछडे व उपेक्षित वर्ग को राजनीति में सक्रिय कर उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाया। कार्यकर्ताओं के प्रति वे आजीवन समर्पित रहे। राजनीतिक कुशलता की बदौलत वे प्रदेश में मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पू यादव नहीं कहा कि किसानों, नौजवानों, खास कर गरीबों के सच्चे हितैषी थे। इसीलिये उन्हें धरती पुत्र कहा जाता है। मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए सपा के युवा नेता मनोज चौबे ने मुलायम के राजनैतिक विरासत पर बोलते हुए कहा कि 22 नवंबर 1939 को सैफई इटावा में जन्में नेताजी छात्र नेता, शिक्षक रहे और एक सामान्य समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में प्रवेश कर मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री जैसे पदों को सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि नेताजी के समाजवादी विरासत को आगे बढाने के लिए युवाओं को सक्रिय होना चाहिए। इस जयंती मौके पर राकेश सिंह,रोहित चौबे, प्रमोद चौबे,दिलीप पाण्डेय, बबलू चौबे, श्री प्रकाश शुक्ला, अंकित पाण्डेय, अवधराज तिवारी, सभासद सूरज भारती, सुरेश साहू, दिलीप पाण्डेय, मनीष चौबे, दुर्गेश यादव, विवेक गौतम, एन.सिंह व संजय सिंह, अनंतराम यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
गांव गरीब के सच्चे हितैषी थे धरती पुत्र मुलायम सिंह: रामभजन चौबे
byDr M H Rizvi
-
0