मल्लावां क्षेत्र में बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर में पांच की मौत, चार घायल



              उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में बड़ा हादसा

हरदोई से अखिलेश सिंह- अमन की शान की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में बड़ा हादसा हो गया है।मल्लावां थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बस की बोलेरो में जोरदार टक्कर  लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चार को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव सेउड़ई से जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव गबड़हा संतोष पैलेस बारात गई थी। बारात संपन्न होने के बाद सेवड़ही गांव निवासी सीमा पत्नी दयाराम, प्रतिमा पत्नी पुष्पेंद्र, प्रतिभा पत्नी रोहित, व गौरीनगर कुरसठ निवासी शुभम पुत्र जसवंत, रामलली पत्नी अनिल खेरवा मल्लावां, रोहित, सौर्य, अजिग, विमला बोलेरो पर सवार होकर घर वापस घर आ रही थी।

सोमवार की सुबह 3:30 बजे बारात लेकर बांगरमऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने गौरी चौराहे के निकट बोलेरो में टक्कर मार दी जिसमें सीमा, प्रतिभा, शुभम, रामलली, प्रतिभा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर हालत में चारों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गहरा दुख व्यक्त करते हुए मदद के निर्देश दिए हैं।

        बाइट  नृपेंद्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने