छठ के पर्व पर घाट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जफराबाद जौनपुर । स्थानीय कस्बे के गोमती नदी पर स्थित नाव घाट पर बनाये गए छठ पूजा घाट का जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने किया औचक निरीक्षण उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया और घाट पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से बात किया।


जिलाधिकारी द्रारा घाट पर प्रकाश के लिए लगाये गए लाइट की व्यवस्था,सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे,तथा महिलाओं के लिए बनाये गए चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट रहे इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रख कर विशेष दिशा निर्देश भी दिये।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया और नदी में कोई डूबने की घटना न हो सके इस पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है ।
समस्त व्यवस्था को शाम तक पूरी करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान, जोगिंदर निषाद आदि मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने