ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाईक सवार गंभीर रूप से घायल

 वेद प्रकाश शुक्ला बरसठी, संवाददाता 

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थानाक्षेत्र में निगोह रामपुर मार्ग पर चतुर्भुर्जपुर नेवादा बैकुंठ धाम जाने वाले मार्ग के सामने ट्रैक्टर के बंफर से लड़ने के बाद मोटरसाइकल सवार हुए बुरी तरह जख्मी।

मिली जानकारी के मुताबिक सुपर सिलेंडर मोटरसाइकल नंबर UP 62 CD 3186 थानाक्षेत्र के महुवारी निवासी अशोक कुमार गौतम पुत्र राज नाथ गौतम अपने भाई अमित के साथ रामपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर गांव की और से सड़क पर आ रहा था कि इसी दरम्यान मुख्य सड़क पर जा रहे बाइक सवार से ट्रैक्टर का बंफर टकरा गया जिससे बाइक सवार वही सड़क पर गिर पड़े। टक्कर में बाईक सवार अशोक गौतम का पैर घुटने से टूट कर मांस बाहर आ गया और उसके भाई अमित भी घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को उचित ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाकर ट्रैक्टर को थाने ले आई और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने