अखिलेश सिंह-ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई।सनातन धर्म इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को कच्चे घड़े के रूप में गढ़ते हैं और उन्हें भविष्य के योग्य नागरिक बनाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत गंगा देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। इस दौरान मंच पर प्रांतीय महामंत्री आशीष कुमार सिंह, मंडलीय अध्यक्ष विधानचंद्र द्विवेदी, पूर्व प्रधानाचार्य तुलसीराम कनौजिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश मित्तल और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
जनपदीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति पर चर्चा
हरदोई। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति को लेकर विशेष चर्चा की गई। पूर्व प्राचार्य गीता शुक्ला, वी.एस. पांडेय, और तिलक राम यादव ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षकों को न केवल बच्चों की पढ़ाई बल्कि उनके समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती है। मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्र संवाद पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का माध्यम हैं। उन्होंने शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुए कहा कि वे समाज के आदर्श निर्माता हैं।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ी शोभा
माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन l में संघ की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की प्रेरणादायक यात्रा के अनुभव सुने।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जबकि एस.डी. कॉलेज के छात्र मोनू ने शास्त्रीय नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि शिक्षक समाज में ज्ञान और संस्कारों के वाहक होते हैं।
सम्मेलन में शिक्षा जगत की बड़ी उपस्थिति से शिक्षकों का बढ़ा मनोबल
हरदोई। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सत्यम दीक्षित ने किया। इस आयोजन में जिला मंत्री आलोक सिंह, राजबीर सिंह, संदीप बाजपेई, अभिषेक अग्रिहोत्री, दीप्ति सोनकर और अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रधानाचार्य दिवाकर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रस्तुति देने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिले के 195 शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रमुख शिक्षाविदों की उपस्थिति रही। इनमें प्रधानाचार्य के.पी. सिंह, अमित समय सिंह, सुनील रस्तोगी, अरुण बाजपेई और अजय शुक्ला जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। इन सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान दिया।
सम्मेलन के माध्यम से शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास
हरदोई। जनपदीय सम्मेलन ने शिक्षकों को एक मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और समाधान पर विचार-विमर्श किया। इस आयोजन से शिक्षकों का मनोबल बढ़ा और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों और शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे छात्रों के समग्र विकास और समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।