ठाकुरवाड़ी महिला विकास ने कल्याण समिति द्रारा कराया गया रक्तदान शिविर

पत्रकार दानिश इकबाल 

जौनपुर। ठाकुरवाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ द्वारा आज रविवार के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने संस्था अध्यक्ष डॉ अंजू सिंह के नेतृत्व में रक्तदान किया। 

हमेशा की तरह इस बार भी संस्था अध्यक्ष डॉ अंजू सिंह अपने सहयोगियों के साथ रविवार सुबह ही जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान का कार्य प्रारंभ किया। इस महा रक्तदान के कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्थानों के युवाओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था में कुल 40 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन रक्तदान करने में 15 लोग देने के योग्य न होने के कारण उन्हें रक्तदान करने से मन कर दिया गया। इस रक्तदान 25 से अधिक युवाओं ने अपना रक्तदान करके समाज के उन लोगों की जान बचाने में बड़ा योगदान दिया है जिनकी खून के अभाव में मृत्यु हो जाती है। रक्तदान एक बड़ा योगदान है जिसमें ठाकुरबाड़ी महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंजु सिंह द्वारा लगातार प्रयास करके रक्तदान कराने का हमेशा बड़ा योगदान दिया जाता है। इतना ही नहीं इस संस्था द्वारा हमेशा टीबी के मरीजों को पुष्टाहार व दवाइयां जनपद जौनपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इनके द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने