जौनपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क पॉलिटेक्निक जौनपुर में हुई जिसमें पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की शहादत दिवस 7 दिसंबर को प्रांतीय नेतृत्व माननीय धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर अपराह्न 3:00 बजे बीआरपी इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा कर तत्पश्चात कॉलेज से रोडवेज तिराहा होते हुए कचहरी मार्ग के रास्ते जिला मुख्यालय पर स्थित क्रांति स्तंभ तक कैंडल मार्च होगा जिसमें लाखों शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ी बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं एवं उनके सपनों को साकार करने को लेकर संघर्ष करते हुए शहीद हुए डॉ साहब के व्यक्तित्व का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित नौजवान शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों के बीच में प्रकाश डाला जायेगा। इसलिए कैंडल मार्च की सफलता के लिए जनपद के सभी विद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक बी आर पी इंटर कालेज में अवश्य उपस्थित हो। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन के साथ प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, कमलनयन संगठन मंत्री,अनिल कनौजिया, पूर्व जिलामंत्री शैलेंद्र कुमार, हरिकेश यादव,बसंत पाल, राजकुमार,सुरेश कुमार,विनय सरोज आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
byDr M H Rizvi
-
0