संस्कृति उत्सव के माध्यम से जनपद में कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए मिलता है मंच जिलाधिकारी
जौनपुर। सासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा संस्कृति उत्सव 2024-25 का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सदस्य संस्कृति उत्सव-2025 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, टी.डी. कॉलेज के संगीत विभाग के नरेंद्र देव पाठक सहित अन्य के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में मा० मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से हर वर्ष संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसके अन्तर्गत जनपद में कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जाता है, जिसके क्रम में आज जनपद में इस वर्ष भी संस्कृति उत्सव-2024-25 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गाँव, ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर के कलाकारों को प्रस्तुति करने का मौका प्रदान किया गया है। चयनित कलाकारों को 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रतिभाग करने का मौका दिया जायेगा और प्रमाण-पत्र देकर सम्मनित किया जायेगा। इसके उपरान्त मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करने और प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी प्रतिभागी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। प्रतियोगिता के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राहुल पाठक को अंगवस्त्रम तथा विनोद कुमार शुक्ला को बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गूगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव द्वारा 02 मिनट में विभिन्न देशों एवं प्रदेशों का नाम और उसकी राजधानी बताकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया। राहुल पाठक ने अपनी देवीगीत प्रस्तुत कर संस्कृति उत्सव को भक्तिमय बना दिया। प्रतिभाग करने वाले कलाकार राहुल पाठक, गुलाब यादव, विजय बहादुर यादव, बिहास यादव, अर्पित सिंह, प्रमिला, राम अभिलाख यादव, विजय बहादुर यादव, गुलाब राही, सरिता निषाद, अब्दुल रसीद सहित विभिन्न प्रतिभावान कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में जजमेन्ट टी.डी. कालेज संगीत विभाग श्री नरेन्द्र देव पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी सुश्री शशि सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने किया।कार्यक्रम के संचालन डॉ0 रमेश चंद्र यादव के द्वारा किया गय। कार्यक्रम का कुशल आयोजन अपर जिला सूचना अधिकारी सुश्री शशि सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विभाग के अवनीश यादव, सुमित सिंह, अतुल शुक्ला, बबलू कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न ब्लाको, तहसीलो के कलाकारो और इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।