पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर देश के 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजा जौनपुर के राजमहल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गहना कोठी भगेलू राम राम जी सेठ के परिवार की एक महत्वपूर्ण कड़ी ने विनित कुमार सेठ द्रारा तिरंगा फहराया गया । इस मौके पर गहना कोठी के परिवार के सभी सदस्यों के साथ नगर के सम्मानित लोगों के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी भी मौजूद रहे। गहना कोठी का यह परिवार हमेशा समाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला परिवार माना जाता है। यही कारण है की यह परिवार दिन दूना और रात चौगुन विकास की ओर परिवार और संस्थान आगे बढ़ रहा है। अपने में यह भी एक बड़ी कामयाबी मानी जाती है कि राजा के राजमहल पर यह परिवार कुछ वर्षों से लगातार तिरंगा फहरा रहा है।