बेख़ौफ़ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को दे रहे चुनौती

गोण्डा। एक तरफ प्रदेश सरकार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लगातार दावे कर रही है, वहीं बेख़ौफ़ अपराधी आपराधिक घटनाओं क़ो अंजाम देकर पुलिस के साथ सरकार क़ो भी खुली चुनौती दे रहे हैं। जिसका उदाहरण जिले में बढ़ती चोरी क़ी घटनाओं से देखा जा सकता है। इससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

केस (1) - गोंडा जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत रेल विभाग में ट्रैकमेंटेनर सुजीत कुमार क़ी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि उसका आवास सेमरा रेलवे कालोनी में है। वह रात्रि नौ बजे ड्यूटी पर गया था, सुबह वापस आया तो आवास के दरवाज़े में ताला नहीं लगा था। पीड़ित का आरोप है कि उसके आवास के अंदर अटैची में रखा 20,000 रुपये नकद व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।

केस (2)- थाना धानेपुर अन्तर्गत ग्राम लखनीपुर निवासी साधना शर्मा क़ी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है, कि अज्ञात चोर उसके घर से 1000 रुपये नकद व जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये। थानाध्यक्ष धानेपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।

केस (3) - कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मौहर निवासी उमेन्द्र प्रताप सिंह क़ी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि गन्ना समिति के सामने उसकी दुकान है,जहां उसकी बाइक खड़ी थी। अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गये। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने