पत्रकार वेद प्रकाश शुक्ला
बरसठी : विकास खंड बरसठी के किसानों के लिए खंड विकास अधिकारी ने फॉर्मर आईडी को लेकर दिया किसानों को संदेश। फॉर्मर आईडी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ जल्द कराए फार्मर रजिस्ट्रेशन । खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फॉर्मर आईडी से किसानों की सभी भूमि रिकॉर्ड को आधार से जोड़ा जाएगा इसके आधार पर हर किसानों को एक यूनिक फॉर्मर आईडी के साथ गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा।
यह कार्ड किसानों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। जितने भी किसानों के खाता में सरकार किसान पी एम सहायता 2000 रुपया भेज रही है। वह फॉर्मर आईडी करा लेने से लगातार उनके खाते में आएगा। सरकार की मंशा है कि इस योजना से सभी किसानों को जोड़ा जाए ताकि किसानों के हित में आने वाली योजनाओं का लाभ सीधे उनसे साझा किया जाए। जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने अपने कर्मचारियों संग बैठक कर प्रचार प्रसार एवं कैंप के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जानकारी देने को बताया जब की 38 हजार के लक्ष्य को 45% तक किसानों को बरसठी में जोड़ा जा चुका है।