बरसठी संबाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
बरसठी जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियोंकी रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाएजा रहे विशेष अभियान के तहत अपरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार मड़ियाहूं महोदयके दिशानिर्देशन में बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उ0 नि0 जितेंद्र बहादुर सिंह का0 संदीप पटेल म0का0 अनुपमा सिंह द्वारा यह पता चला कि अभियुक्त सचिंद्र यादव पुत्र सुरेश चंद यादव व सुरेश चंद यादव पुत्र जियंता व राजकुमारी यादव पत्नी सुरेश यादव निवासी पिलकथुआ थाना बरसठी को मु0 अ0स0 10/2025 धारा 85,108बीएन एस व 3/4डीपी एक्ट थाना बरसठी को पिलकथुआ से गिरफ्तार कर उन पर विधि कर्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया गया