डीआईओएस कार्यालय में दबंगों ने किया हंगामा, हुआ मामला दर्ज


रिपोर्ट :पत्रकार इशरत हुसैन 

जौनपुर कोतवाली पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना तथा जान से मारने की धमकी समेत दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि 24 जनवरी को कार्यालय में सरकारी कार्य चल रहा था तभी लगभग एक बजे अनूप कुमार सिंह पुत्र अज्ञात नागर पुत्र अज्ञात तथा तीन चार व्यक्ति अज्ञात ऑफिस के कमरे में घुसकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने की धमकी देते हुए कर्मचारियों के साथ अभद्रता किया और यह भी धमकी दिया कि ऑफिस के बाहर निकलने पर निपटने की धमकी दी गई। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि 23 जनवरी को भी उन्हें इसी तरह गाली और मारने की धमकी दी गई। आरोपियों द्वारा विद्यालय के पासवर्ड को रिसेट कर नया पासवर्ड देने हेतु दबाव लगातार बनाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यालय के कई कर्मचारियों ने अपनी हस्ताक्षर कर के प्रार्थना पत्र दिया था उसी पत्र का हवाला देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने नगर क्षेत्र के थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सूचना दिया। जिस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर के विवेचना चौकी प्रभारी भंडारी गोपाल जी तिवारी को दे दी गई है। यह भी बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों पूर्व भी इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में घुसकर एक डीआईओएस ऑफिसर एस के पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आस पास फिर अपराधिक तंत्र अपना हाथ पैर फैला रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने