जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जनपद-जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में आज दिनांक- 21.01.2025 को थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह थाना स्थानीय से मय हमराही व गाड़ी के वास्ते देखभाल शान्ति व्यवस्था अन्दर इलाका थाना स्थानीय में गश्त व चेकिंग करते हुये हाईवे पर जा रहा थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ बदमाशों का एक संगठित गिरोह गोवंश से भरा एक ट्रक लेकर जनपद प्रतापगढ़ से जनपद वाराणसी की तरफ जा रहा है जिनका पीछा करके पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के द्वारा थाना स्थानीय के पुलिस टीम व स्वाट टीम जनपद जौनपुर के साथ बदमाशों का पीछा किया गया तो ट्रक के चालक के द्वारा एका एक अपने गाङी में ब्रेक लगाकर गाङी रोककर भागने लगे और करीब 300 मीटर जाकर थानाध्यक्ष टीम व स्वाट टीम पर बदमासों के द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गयी बदमाशों को बार-बार थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया
फिर भी उपरोक्त बदमास माने नही और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिया अन्य कोई उपाय न होने पर थानाध्यक्ष व स्वाट टीम प्रभारी द्वारा आत्मरक्षार्थ दो-दो राउण्ड फायर किया गया तो कुछ समय बाद बदमाशों ने फायर बन्द कर दिया गया। सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ कर देखा गया तो दो बदमाश बालकदास यादव व पंकज यादव के पैर में गोली लगी हुई है। जिन्हें अपराध का बोध कराते हुये समय करीब-14.39 बजे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भेजवाया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/2025,धारा-3/5/8, गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट व 109 बीएनएस,थाना-सिगरामऊ,जनपद-जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।