कोर्ट से फरार चल रहे नौ वारंटियों को पुलिस ने पकड़ा

जौनपुर। खेतासराय रविवार को विभिन्न जगहों से खेतासराय पुलिस द्वारा गठित तीन टीम ने कोर्ट से फरार चल रहे कुल नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु गठित तीन टीम द्वारा कुल नौ वारंटियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियों में जसवंत पुत्र पंचम निवासी बरंगी (35 वर्ष), प्रवीण पुत्र राजाराम निवासी नौली (45 वर्ष), राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र पारसनाथ पाण्डेय निवासी बभनौटी मोहल्ला खेतासराय (51 वर्ष), इसरार अहमद पुत्र शमी अहमद निवासी जमदहां (42 वर्ष), प्रिंस पुत्र रामलाल निवासी अब्बोपुर (24 वर्ष), मोहम्मद फहीम पुत्र इस्तिखार निवासी जमदहां (40 वर्ष), तिलकरधारी पुत्र जगेसर निवासी (60 वर्ष), लालधारी पुत्र जगेसर (54 वर्ष), भानमती पत्नी तिलकधारी (58 वर्ष) निवासीगण मोहल्ला सरवरपुर खेतासराय को गिरफ्तार किया गया। सभी को थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक़ अंसारी, शैलेन्द्र कुमार राय, भोलानाथ सिंह, हेडकांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव, नफीस अहमद, शिवगोविंद यादव, त्रिगुण कुमार व महिला कांस्टेबल बिन्दु शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने