सड़क के लिए पूर्व सपा विधायक सतीश निगम ने दी चेतावनी

 

समाजवादी पार्टी के नेता सतीश निगम ने सड़क पर उतरकर कहा कि सड़क बनाओ नहीं तो होगा आंदोलन। 

कानपुर शहर में  कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर प्रदेश सरकार पर निशाना साधने वाली समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज खस्ता हाल सड़क को लेकर न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।

प्रदेश सरकार का सबसे अहम विभाग आवास एवं विकास परिषद से सटी हुई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का गड्ढों में समाई है कई बार इस सड़क को बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हुए यहां तक की सड़क बनाई जाएगी इसका बोर्ड भी लगा दिया गया लेकिन दोनों तरफ की सड़क नहीं बन सकी जिसके चलती आज समाजवादी पार्टी के नेता सतीश निगम समेत कई कार्यकर्ताओं ने आवास एवं विकास परिषद के सामने एक विशाल धरना प्रदर्शन किया।

प्रदेश सरकार को जमकर कोसा सतीश निगम ने कहा कि पूरा प्रशासनिक अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं  इस सड़क को बनाने का बोर्ड तो लगा दिया लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हुआ शायद अधिकारी मार्च अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं ताकि सड़क बनाई जाए और बारिश होते ही उनके भ्रष्टाचार उसमें छुप जाए आपको बता दें की बगिया क्रॉसिंग से पुराने कैसा चौराहे तकरीबन 2 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह गड्ढा युक्त है जिस पर कई बार वाहन पलट भी चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अफसर कभी इस पर ध्यान नहीं देता है इसके विरोध में आज कल्याणपुर के कई व्यापारियों के के तकलीफ को देखते हुए  समाजवादी पार्टी ने यहां पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसमें कई पदाधिकारी मौजूद रहे सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडे को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की अगर सड़क नहीं बनती है तो बड़ा जन आंदोलन करने की चेतावनी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने